SAI भूमि बिक्री मामला: अवैध बिक्री की हो जाँच, विधायक कृष्ण खोपड़े ने की मांग

नागपुर: वाठोडा परिसर में प्रस्तावित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया के लिए आवंटित ज़मीन की अवैध तरीके से बिक्री के मामले की जाँच किये जाने की मांग उठी है. यह मांग स्थानीय विधायक कृष्णा खोपड़े ने उठाई है. खोपड़े का कहना है की वर्ष 2016 में जब इस ज़मीन का आवंटन साई को हो चुका था. उसके बाद भी यहाँ भूखंडों की खरीदी-बिक्री हुई.
नागपुर महानगर पालिका की जो जमीन साई को आवंटित की गयी है। उसकी खरीदी-बिक्री करने वाले ज़मीन के 10 लोगो पर महानगर पालिका के स्टेस्ट डिपार्टमेंट ने एफआईआर दर्ज करवाई है। खोपड़े इस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है उनके मुताबिक मनपा की ज़मीन के भूखंडो का जो सौदा हुआ है उसमे कई और लोग शामिल है। खोपड़े के मुताबिक इसमें मनपा के अधिकारी भी शामिल है। इसलिए इस पुरे मामले की सघन जाँच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
क्या है पूरा मामला?

admin
News Admin