ट्यूशन से घर जा रही नाबालिग के साथ सेल्समैन ने छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

नागपुर: ट्यूशन क्लास गई एक नाबालिग छात्रा के साथ पास में ही स्थित एक कपड़े के शोरूम में काम करने वाले सेल्समैन ने छेड़खानी कर विनयभंग किया। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद नागपुर के सीताबर्डी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सेमिनरी हिल निवासी 33 वर्षीय गजानन दांडेकर है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा 16 वर्ष की है और 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। छात्रा धरमपेठ स्थित एक ट्यूशन इंस्टीट्यूट में पढ़ने के लिए जाती है। इंस्टीट्यूट के पास में ही एक कपड़े का शोरूम है जहां पर आरोपी सेल्समैन के रूप में काम करता है। 29 मई की शाम पीड़ित छात्रा ट्यूशन क्लास से अपने घर जा रही थी उसी दौरान आरोपी गजानन ने उसे जबरदस्ती रुकवाकर छेड़खानी की।
पीड़ित छात्रा ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी और पुलिस थाने में आकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद छेड़खानी और पोस्को की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है।

admin
News Admin