Sana Khan Murder Case: पुलिस को बड़ी कामयाबी, आरोपी की माँ के घर से मोबाइल और लैपटॉप बरामद

नागपुर: महाराष्ट्र सहित पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले नागपुर के सना खान मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। बीजेपी अल्पसंख्यक नेता सना खान की हत्या के मामले में नागपुर पुलिस ने एक मोबाइल फोन और एक लैपटॉप जब्त करने में सफलता हासिल की है. पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली है कि जबलपुर से जब्त किया गया मोबाइल फोन सना खान का है।
पुलिस की ओर से बताया गया है कि ये मोबाइल फोन और लैपटॉप सना खान हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमित साहू के मां के घर से जब्त किए गए हैं। नागपुर पुलिस की विशेष टीम ने जब्ती की कार्रवाई की है।
नागपुर पुलिस ने सना खान हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमित साहू का 'पॉलीग्राफ टेस्ट' और 'लाई डिटेक्टर टेस्ट' कराने का फैसला किया है और इसके लिए कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. कुछ महीने पहले मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीजेपी पदाधिकारी सना खान लापता हो गईं थीं. इसके बाद खुलासा हुआ कि अमित साहू नाम के उसके दोस्त ने ही उसकी हत्या की है. लेकिन अभी तक सना खान का शव पुलिस के हाथ नहीं लगा है. सना खान का मोबाइल फोन भी पुलिस को नहीं मिला. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में नागपुर पुलिस द्वारा मामले की जांच नए सिरे से शुरू करने के बाद अहम सूत्र पुलिस के हाथ लगे हैं.
आख़िर क्या है सना खान हत्याकांड?
सना खान पश्चिम नागपुर में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता थीं। वह 1 अगस्त को बिजनेस ट्रिप पर जबलपुर गई थीं, तभी से वह लापता थीं. मिली जानकारी के मुताबिक उसकी दोस्ती जबलपुर के होटल व्यवसायी अमित साहू उर्फ पप्पू से थी। कुछ लोग तो यह भी दावा करते हैं कि दोनों ने शादी कर ली है। 1 अगस्त की शाम को सना खान की उसी अमित साहू से वीडियो कॉल पर तीखी बहस हुई थी।
अमित साहू को तोहफे में दी गई सोने की चेन गले में न मिलने से नाराज सना खान ने जबलपुर की राह पकड़ ली। जबलपुर पहुंचकर सना खान ने अगली सुबह सात बजे नागपुर में अपने परिवार को फोन किया. इस बार उसने अपने परिवार को सूचित कर दिया था कि वह सुरक्षित पहुंच गया है। लेकिन, जब सना ने अपने परिवार को फोन करके जानकारी दी तो उनका फोन बंद हो गया और वे भी कभी वापस नहीं आए। इसके बाद अमित साहू ने हत्या की बात कबूल कर ली थी. लेकिन अभी तक उनका शव नहीं मिला है।
देखें वीडियो:

admin
News Admin