Sana Khan murder Case: जबलपुर पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, अमित साहू बदल रहा बयान

नागपुर: सना खान हत्याकांड मामले में लगातार गिरफ्तारियों का दौर जारी है। शनिवार को जबलपुर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ़्तार किया है। आरोपी को जबलपुर से ही हिरासत में लिया गया है। फिलहाल आरोपी की पहचान सामने नहीं आई है। वहीं इस गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है।
अमित शाहू लागातार बदल रहा बयान
ज्ञात हो कि, सना खान की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्या आरोपी अमित उर्फ पप्पू शाहू को और उसके एक साथी राजेश सिंह को जबलपुर से नागपुर लाया गया है। कल पीसीआर समाप्त होने के बाद दोनो आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां उसे 22 अगस्त तक दोबारा कस्टडी में भेज दिया है। हालांकि, आरोपी लागातार अपने बयान बदल रहा और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। पहले जहां आरोपी ने हत्या कर लाश हीरेन नदी में फेंकने की बात कही थी, वहीं अब पूछताछ में अलग बात कह रहा है, जिससे पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
हत्या को 17 दिन बीते फिर भी नहीं मिल शव
सना खान की हत्या हुए 17 दिन से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक भाजपा नेता का शव नहीं मिल पाया है। पुलिस लागातार शव की तलाश कर रही है, लेकिन इसके बावजूद शव का कोई सुराग नहीं है। बीते दिनों हरदा स्थित एक कुएं में एक शव मिला जिसे पुलिस ने सना खान का शव माना। हालांकि, सना के भाई न शव को देखने के बाद कहा कि, वह उसकी बहन नहीं है। वहीं शव की जांच करने के लिए नागपुर से फॉरनसीक की एक टीम जबलपुर पहुची है। वहीं शव सना का है की नहीं इसको लिकर पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय लिया है।

admin
News Admin