logo_banner
Breaking
  • ⁕ नागपुर जिला सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में ‘आईएसआई मद्रास टाइगर’ का नाम ⁕
  • ⁕ Wardha: शिवाजी चौक पर कार ने 14 वर्षीय छात्रा को टक्कर मार दी, मौके पर मौत, नागरिकों ने चौक पर रोष जताया ⁕
  • ⁕ पद्म श्री मूर्तिकार राम सुतार का 101 वर्ष की उम्र में निधन, नोएडा स्थित अपने आवास पर ली अंतिम सांस ⁕
  • ⁕ नागपुर मनपा चुनाव: महायुति में सीट बटवारें का फॉर्मल हुआ तय, भाजपा 120, शिवसेना 20 और एनसीपी 11 सीटो पर लड़ सकती है चुनाव ⁕
  • ⁕ ईडब्ल्यूएस फ्लैट घोटाले में दोषी मानिकराव कोकाटे ने दिया इस्तीफा, नाशिक सत्र न्यायलय के गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद दिया इस्तीफा ⁕
  • ⁕ पेंच टाइगर रिजर्व में जल्द शुरू होगी सोलर बोट सफारी, वन विभाग ने प्रदूषण-मुक्त बोट का ट्रायल किया शुरू ⁕
  • ⁕ भाजपा में टिकट के दावेदारों की भारी भीड़, नागपुर मनपा चुनाव को लेकर साक्षात्कार कार्यक्रम बदला ⁕
  • ⁕ नई विधानसभा निर्माण प्रोजेक्ट में बढ़ा विवाद, पेड़ो की कटाई को लेकर पर्यावरणवादियों ने खोला मोर्चा ⁕
  • ⁕ सूदखोरी का कहर! चंद्रपुर में साहूकारों की दरिंदगी, एक लाख का कर्ज़ 47 लाख बना; कर्ज चुकाने किसान ने बेच दी किडनी ⁕
  • ⁕ मनपा के बाद ZP–पंचायत समिति चुनाव जल्द जनवरी के अंतिम सप्ताह में मतदान की संभावना ⁕
Nagpur

Sana Khan Murder Case: अदालत ने दोनों आरोपियों को छह दिन की रिमांड पर भेजा


नागपुर: सना खान हत्याकाँड मामले (Sana Khan Murder Case) में अदालत ने दोनों आरोपियों अमित साहू और जीतेन्द्र गौर को छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इसके तहत दोनों 18 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रहेंगे। रिमांड मिलने के बाद पुलिस अब इस मामले से जुड़े कई अनसुलझे सवालों के जवाब पप्पू साहू से तलाशने वाली है। वहीं रिमांड मिलने के बाद पुलिस दोनों आरोपियों को जबलपुर वापस ले जाने वाली है। 

ज्ञात हो कि, लापता महाराष्ट्र बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की महामंत्री सना खान की हत्या को लेकर पुलिस बड़े खुलासे कर रही है। सना खान को 2 अगस्त की दोपहर ही डंडे से पीटकर पप्पू साहू ने मौत के घाट उतार दिया था और रात के समय उसके शव को अपनी वैगनार  कार में डालकर 45 किलोमीटर दूर हिरन नदी के पुल पर ले जाकर पानी में फेंक दिया था। 

शुक्रवार को नागपुर पुलिस ने पप्पू शाहू को उसके एक साथी के  साथ गिरफ्तार करने के बाद जब पूछताछ की तो उसने सना खान की हत्या करने के बात कबूल कर ली। शनिवार को इन दोनों को पुलिस नागपुर लेकर आई जहां कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें छह दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया गया। 

सना 1 अगस्त को नागपुर से जबलपुर गई थी। उसके बाद परिवार से उसका संपर्क टूट गया था। घरवालों ने मानकापुर पुलिस थाने में 3 अगस्त को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। सना बीजेपी की नेता थी लिहाजा नागपुर पुलिस फौरन हरकत में आ गई। पड़ताल में मोबाइल का आखरी लोकेशन जबलपुर का गोरा बाजार इलाका दिखा। दरअसल अमित साहू जबलपुर के पॉश इलाकों में से एक माने जाने वाले राजुल टाउनशिप में किराए के मकान में रहता है।

पुलिस की तहकीकात के बाद सना खान के अमित साहू के फ्लैट में आने का पता चला। पड़ोसियों ने बताया की 2 तारीख की दोपहर को साहू के फ्लैट से तेज आवाजें आ रही थी। लेकिन जब तक पुलिस को सच्चाई का पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी अमित शाहू ने सना की हत्या के उसके शव को ठिकाने लगा दिया था।

शुक्रवार सुबह जब पुलिस ने अमित साहू को जबलपुर में गिरफ्तार किया तब सन की हत्या की बात सामने आई। अमित और सना ने इसी साल अप्रैल में कोर्ट मैरिज की थी। दोनों की शादी का सर्टिफिकेट भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

अमित जबलपुर में ढाबा चलाता था।अवैध शराब का धंधा भी करता था। इसी धंधे से तंग आकर उसकी पहली पुलिस कर्मी पत्नी उससे अलग होकर गई थी। कहते हैं इसी गलत धंधे के कारण सना से भी उसकी लड़ाई होती थी। पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था और इसी के कारण उसकी हत्या की गई। पुलिस ने अमित साहू और उसके नौकर जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। और उसके एक अन्य साथी की भी तलाश कर रही है। 

शनिवार को नागपुर पुलिस की एक टीम इन दोनों को जबलपुर से गिरफ्तार कर नागपुर ले आई है उन्हें न्यायालय में भी पेश किया गया जहां कोर्ट ने उन्हें 18 अगस्त तक पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया है। अब मानकापुर पुलिस इस हत्या के कई अनसुलझे सवालों के जवाब अमित साहू से पूछने वाली है वही अभी भी सना खान का शव की तलाश करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती से कम नहीं।