Sana Khan Murder Case: मुख्य आरोपी अमित शाहू सहित तीनों आरोपियों को नागपूर लेकर पहुंची पुलिस

नागपुर: भाजपा महिला नेता सना खान हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी अमित साहू और अन्य दो लोगों को हिरासत में लेकर मनकापुर पुलिस नागपुर पहुंची है। ज्ञात हो कि, गोराबाजार पुलिस ने कल आरोपी अमित को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में आरोपी ने सना की हत्या करने की बात कबूली थी। इसी के साथ उसका शव हिरन नदी में फेंकने की बात भी बताई थी।
गिरफ्तारी के बाद अमित और उसके दो अन्य सहयोगियों को जिला आदालत में पेश किया गया। जहां एक दिन उसे की रिमांड पर भेजा गया। वहीं शनिवार को आदालत में पेश करने के बाद तीनों को फिर जबलपुर ले जाया जाएगा।

admin
News Admin