Nagpur: नागपुर रेलवे स्टेशन से फिर छह महीने के बालक का अपहरण, आरोपियों की हो रही तलाश

नागपुर: नागपुर रेलवे स्टेशन से फिर एक बार एक छोटे बच्चे के अपहरण होने की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद रेलवे पुलिस तथा सुरक्षा बल में हड़कंप मच गया है. हालांकि इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकलने में कामयाब रहे जिनकी तलाश की जा रही है. यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी रेलवे स्टेशन पर छोटे बच्चों के अपहरण की घटनाएं हो चुकी हैं.
रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजूरा अमरावती में रहने वाला एक मजदूर उमाकांत इंगले पत्नी ललिता और अपने दो छोटे बच्चों के साथ गोंदिया जा रहा था. बुधवार देर रात करीब 2:00 बजे पुणे हटिया एक्सप्रेस से यह परिवार अमरावती से नागपुर आया था. उनके साथ ही ट्रेन में बडनेरा से एक महिला भी सवार हुई.
सफर में बातचीत के दौरान महिला से दंपति की जान पहचान हो गई. वह भी नागपुर में ही उतरी थी. इस बीच महिला ने गरीब होने का हवाला देते हुए भूखी होने की बात दंपति को बताई. ऐसे में उमाकांत ने उसे खाना लाकर दिया. इसके बाद भी वे सभी रात को स्टेशन पर ही सो गए.
इंगले दंपति की सुबह जब नींद खुली तो उनका 6 महीने का बालक राम कहीं नजर नहीं आया. पूरे रेलवे स्टेशन पर ढूंढ लेने के बाद भी जब उसकी कोई भी खोज खबर नहीं लगी तब उन्होंने रेलवे पुलिस थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने जब रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उन्हें आरोपी महिला उनके छह माह के बालक को अपने साथ गोद में उठाकर प्लेटफार्म में घूमती हुई नजर आई.
इसी बीच नागपुर वर्धा मेमू ट्रेन में चढ़ते हुए भी यह महिला दिखाई दी. रेलवे पुलिस ने इसके लिए वर्धा बडनेरा अमरावती बुटीबोरी आदि क्षेत्रों में रेलवे पुलिस की अलग-अलग टीम को भेज कर इस अज्ञात महिला की तलाश कर रही है.
देखें वीडियो:

admin
News Admin