Gondia: खिड़की से मंदिर में घुसकर चुराए भगवान के आभूषण, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

गोंदिया: गोंदिया शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत पंगोली नदी के किनारे स्थित हनुमान मंदिर की खिड़की से प्रवेश कर भगवान हनुमान के आभूषण चुराने वाले आरोपी मुंडीपार खुर्द, बटाना निवासी पंकज मिल्कीराम सूर्यवंशी (22) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
छोटा गोंदिया क्षेत्र में पंगोली नदी के किनारे स्थित महाकाल मंदिर में हनुमान मंदिर में आभूषणों की चोरी हुई. भक्तों ने इस चोरी की जानकारी पुजारी स्वप्निल पारधी को दी. जब उन्होंने मंदिर में जाकर निरीक्षण किया तो उन्हें आभूषण चोरी होने का एहसास हुआ।
इस संबंध में नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया। इसके बाद पुलिस ने जांच कर और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से सारे आभूषण भी बरामद कर लिये गये हैं।

admin
News Admin