घर में सो रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग पर आवारा कुत्तों ने किया हमला,होंठ को बुरी तरह नोचा

बुलढाणा- बुलढाणा जिले के शेगांव में घर में सो रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया।इस घटना में कुत्तों ने बुजुर्ग के होंठों को बुरी तरह के काट डाला। वृद्ध को फ़िलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उन पर इलाज शुरू है.शहर के टेकड़ी परिसर में अपने घर में सो रहे बुजुर्ग पर यह हमला आवारा कुत्तों के आतंक से रूबरू करवा रहा है.गौरतलबहो की टेकड़ी परिसर से सटे इलाके में ही नगर परिषद का डम्पिंग यार्ड है.जहां दिन रात आवारा कुत्तों की मौजूदगी रहती है.शुक्रवार सुबह अपने घर में सो रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग पर इसी परिसर में वास्तव्य रखने वाले 8 से 10 आवारा कुत्तों ने हमला किया।यह पहला मौका नहीं है जब कुत्तों ने किसी इंसान पर हमला कर उसे जख़्मी बनाया हो,इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के कामकाज़ पर ग़ुस्सा फूट पड़ा.

admin
News Admin