सुनीता जामगड़े मामला: कारगिल पुलिस के बाद एनआईए भी हुई जाँच में शामिल, ट्रांजिट रिमांड के लिए अदालत में डाली याचिका
नागपुर: पाकिस्तान गई नागपुर की महिला सुनीता जामगड़े का मामला और गहराता जा रहा है। नागपुर पुलिस जहां मामले की जाँच कर रही थी, वहीं कारगिल पुलिस भी शामिल हो गई। इसी एक एक बड़ी जानकारी सामने आई है,इसके तहत अब इस केस में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी भी शामिल हो गई है। एनआईए ने सुनीता की रिमांड पाने के लिए अदालत में याचिका लगाई है, जिसपर आज दोपहर दो बजे सुनवाई होगी। ज्ञात हो कि, कारगिल पुलिस की याचिका पर भी आज ही सुनवाई होनी है। देश की दो प्रमुख एजेंसियों के शामिल होने के बाद अब यह देखना पड़ेगा की अदालत किसे रिमांड देती है।
admin
News Admin