महिला डॉक्टर की हत्या से दहशत, घर में सिर कुचलकर की गई वारदात
नागपुर: नागपुर के हुड़केश्वर थाना क्षेत्र स्थित लाड़ीकर लेआउट में एक महिला डॉक्टर की रहस्यमयी हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान डॉ. अर्चना अनिल राहुले (50) के रूप में हुई है, जो शासकीय मेडिकल कॉलेज के फिजियोथैरेपी विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत थीं। उनका शव उनके ही घर में खून से लथपथ हालत में पाया गया। सिर पर गंभीर चोटों के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका गहरा गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. अर्चना अपने घर में अकेली रहती थीं। उनके पति डॉ. अनिल राहुले रायपुर स्थित एक अस्पताल में कार्यरत हैं और बेटा पुणे में एमबीबीएस के तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। शनिवार रात करीब 9.30 बजे अनिल कई दिनों बाद नागपुर पहुंचे। घर का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर से तेज बदबू आ रही थी। जब अनिल भीतर पहुंचे तो उन्होंने अर्चना को बेडरूम में खून से सनी हालत में जमीन पर पड़ा पाया। उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसी इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
घटनास्थल पर हुड़केश्वर थानेदार ज्ञानेश्वर भेदोड़कर और डीसीपी रश्मिता राव पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि डॉ. अर्चना की मौत दो से तीन दिन पहले हो चुकी थी। शव सड़ने लगा था और सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किए जाने के स्पष्ट निशान थे।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस घर से किसी वस्तु की चोरी हुई है या नहीं, इसकी जांच कर रही है।
इस वारदात के पीछे लूट की आशंका भी जताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल किसी निष्कर्ष की पुष्टि नहीं की है। डॉ. अर्चना के मोबाइल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि घटना से पहले उन्होंने किन-किन लोगों से बातचीत की थी। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि की जानकारी नहीं है।
बताया जा रहा है कि डॉ. अर्चना एक शांत स्वभाव की महिला थीं और काम में व्यस्त रहने के कारण पड़ोसियों से अधिक मेलजोल नहीं रखती थीं। घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है और पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है।
admin
News Admin