logo_banner
Breaking
  • ⁕ धारणी की जनसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की कई बड़ी घोषणाएँ, मविआ पर जोरदार हमला करते हुए की भाजपा उम्मीदवारों को जीताने की अपील ⁕
  • ⁕ शिवसेना उम्मीदवार के लिए उपमुख्यमंत्री शिंदे ने किया प्रचार, नाम लिए बिना एनसीपी-भाजपा पर बोला हमला ⁕
  • ⁕ Yavatmal: चार पहिया वाहन ने बैलगाड़ी को मारी टक्कर, छह लोग घायल, एक बैल की मौत ⁕
  • ⁕ Bhandara: भाजपा द्वारा टिकट न दिए जाने के बाद डॉ. विजया नंदुरकर ने एनसीपी में हुई शामिल, महायुति के अंदर ही दिख रही त्रिकोणीय लड़ाई ⁕
  • ⁕ Amravati: तिवसा में सोयाबीन की खरीद शुरू होने के बावजूद नहीं लिया जा रहा माल, किसानों ने हिंसक आंदोलन की दी चेतावनी ⁕
  • ⁕ जो 208 वोटों से जीता है वो आज छाती पीट रहा है, कांग्रेस सिर्फ़ अफ़वाहें फैलाती है; परिणय फुके का नाना पटोले पर जोरदार हमला ⁕
  • ⁕ स्थानीय चुनाव समय पर होंगे या टलेंगे, आज आएगा SC का फैसला; आरक्षण 50% से ज्यादा हुआ तो टल सकते हैं चुनाव ⁕
  • ⁕ महाराष्ट्र में हर जिले में बनेगा प्राणी संग्रहालय, वन मंत्री गणेश नाइक ने की बड़ी घोषणा; व्याघ्र परियोजना की तर्ज पर शुरू होगी तेंदुआ परियोजना ⁕
  • ⁕ आपल बस हड़ताल: प्रशासन ने दिया लिखित आश्वासन, 2 दिन में अंतिम समाधान का वादा; कर्मचारियों ने आंदोलन रोका ⁕
  • ⁕ ऑपरेशन शक्ति के तहत देह व्यापार रैकेट पर छापा; दो गिरफ्तार, एक पीड़िता को मुक्त कराया गया ⁕
Nagpur

डॉक्टर को ब्लैकमेल कर डॉक्टर से करोड़ों रूपए ठगने वाला आरोपी पकड़ा गया,खुद को बताता था सोशल मीडिया एक्टिविस्ट,PMO के नाम से बना रखी थी फर्जी मेल आईडी


नागपुर- खुद को सोशल मीडिया विशेषज्ञ और पॉलिटिकल स्ट्रैटिजिस्ट के तौर पर पेश करने वाले शख़्स ने एक डॉक्टर को साढ़े चार करोड़ रूपए का चुना लगा दिया। इस मामले आरोपी 42 वर्षीय अजित गुणवंत पारसे नामक शख़्स इन दिनों सोशल मीडिया में ख़ासा एक्टिव्ह था और कई अखबारों में खुद को प्रेजेंट किये जाने संबंधी विज्ञापन भी दिया करता था.

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार उस पर शहर के नामी डॉक्टर को करीब साढ़े चार करोड़ रुपए से चूना लगाए जाने आरोप है.इस मामले में कोतवाली थाने में दर्ज प्रकरण के चलते पुलिस ने उसके स्वावलंबी नगर निवास स्थान पर छापा मारा। जहां तलाशी में  विविध पार्टी के नेताओं के लेटरपैड, सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों के स्टाम्प मिले हैं।
आरोपी अजित गुणवंत पारसे ने अपनी पहचान सोशल मीडिया विशेषज्ञ के रूप प्रस्तुत की है.आरोप है की उसने शहर के नामी डॉक्टर को घेर लिया था। उसने प्रधानमंत्री कॉर्पोरेट रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत निधि उपलब्ध कराने का डॉक्टर को झांसा देकर उससे डेढ़ करोड़ रुपए वसूल किए। कुछ दिनों बाद अजीत को पता चला कि डॉक्टर के मित्र ने कर्ज लिया है। उसमें डॉक्टर गारंटर है। इसके बाद उसने सीबीआई के नाम से फर्जी वारंट डॉक्टर को भेजा। घबराए हुए डॉक्टर ने यह बात अजित को बताई तो उसने केस सेटलमेंट के नाम पर डॉक्टर से और डेढ़ करोड़ रुपए वसूले और रकम मिलने के बाद वारंट रद्द होने का पत्र भेज दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने प्रधानमंत्री कार्यालय के नाम से फर्जी ईमेल और सीबीआई का फर्जी वॉरेंट भी बनाया था. 

डॉक्टर से अजित के पारिवारिक संबंध होने के कारण उसे डॉक्टर उसके झांसे में आ गए. एक समारोह में अजित को पता चला जिस डॉक्टर को उसने ठगी का शिकार बनाने की प्लानिंग की है उन्होंने और पत्नी ने बच्चा गोद लिया है। इसको लेकर भी अजित ने डॉक्टर और उसकी पत्नी को पत्र भेजे और गंभीर आरोप लगाए। इस मामले के निपटारे के लिए भी डॉक्टर से डेढ़ करोड़ रुपए लिए जाने का पता चला है। अतीत द्वारा की गयी धोखाधड़ी का पता चलने पर डॉक्टर ने कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस को जाँच में एक और डॉक्टर से इसी तरह की वसूली किए जाने का पता चला है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए अजित के घर में छापा मारा। तलाशी के दौरान विविध पार्टी के नेताओं के लेटरपैड और स्टाम्प पुलिस के हाथ लगे है। उसके घर से सदर थाने का भी स्टॉम्प भी मिला है। आने वाले समय में इस प्रकरण में और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है। पारसे ने द्वारा शहर के कई डॉक्टरों और अधिकारियों को अपने झांसे में लिया है ऐसी जानकारी निकल कर सामने आयी है.