बच्चे को नहीं मिले उम्मीद के मुताबिक अंक, माँ ने उठाया ख़ौफ़नाक क़दम

नागपुर - बच्चे को 6 वी कक्षा में उम्मीद के मुताबिक अंक नहीं मिले। जिसको लेकर उसके माँ-बाप के बीच झगड़ा हुआ. और इसी के चलते माँ ने आत्महत्या कर ली.मृतक 35 वर्षीय रंजना नितीन इंदरे और घटना आनंदनगर जयताला की है.पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक रंजना जो एक निजी काम करती है.उनका बेटा शहर की एक प्रसिद्ध स्कुल में 6 वी कक्षा का छात्र है.बीते दो दिन पूर्व बच्चे की स्कूल का पहले सत्र का परिणाम आया था जिसमे उसे माँ-बाप की उम्मीद से कम नंबर हासिल हुए.इस वजह से पति और पत्नी दोनों नाराज थे.पति ने पत्नी से बच्चे को कम नंबर मिलने के बारे में पूछताछ की,दोनों के बीच इसे लेकर बहस हुई.पति ने बेटे के पढाई से ध्यान भटकने के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहराया।पति की इस बात से पत्नी निराशा हो गयी और उसने शनिवार शाम करीब पांच बजे अपने घर में जहरीली दवाईयों की गोली खाकर आत्महत्या कर ली.रात में पति जब घर वापस लौटा तो उसे इसकी जानकारी हासिल हुई.जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी.सोनेगांव थाने ने फ़िलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है.

admin
News Admin