Nagpur: अपराधी ने शराब के लिए अपने ही कर्मचारी को बेहरमी से पीटा, बेहोश को रेलवे लाइन पर फेंका, हुई मौत

नागपुर: जरिपटका पुलिस थाने के मेकोसाबाग परिसर में एक सनसनीखेज वारदात हुई. एक अपराधी ने 2 बोतल शराब के लिए अपने ही अवैध शराब अड्डे में काम करने वाले कर्मचारी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और उसे रेलवे लाइन के पास फेंक दिया, जहाँ पड़े-पड़े जख्मी की मौत हो गई.
बुधवार की सुबह उसकी लाश मिली. अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी हो चुकी थी, लेकिन पुलिस को कोई खबर नहीं थी. ऐसे में एक व्यक्ति ने संदेह जताया और पुलिस अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जहां मारपीट किए जाने से मौत होने का खुलासा होने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.
आरोपी मेकोसाबाग निवासी सिकंदर उर्फ शेखू शफी खान (35) बताया जा रहा है. मृतक परिसर में ही रहने वाला प्रमोद पॉल फ्रांसिस (52) बताया गया. शेखू के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उस पर मोका भी लगाया गया था. इसी महीने पुलिस ने शेखू और उसकी गैंग को हथियारों की तस्करी में गिरफ्तार कर 4 पिस्तौल और कारतूस जब्त किए थे. लंबे समय से शेखू मेकोसाबाग परिसर में शराब का अवैध धंधा चला रहा है. प्रमोद उसी के अड्डे पर काम करता था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रमोद ने शेखू के माल से 2 शराब की बोतल चोरी की. शेखू को इस बात का पता चला. उसने प्रमोद को अपने अड्डे पर ही बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा. डंडे से उसपर टूट पड़ा. बुरी तरह जख्मी प्रमोद बेहोश हो गया. शेखू ने किसी को कानों-कान खबर नहीं लगने दी और देर रात अपने साथियों की मदद से उसे गोवा कालोनी के समीप रेलवे लाइन के पास फेंक दिया.
बुधवार की सुबह प्रमोद को मृतावस्था में पाया गया. परिजनों को लगा कि शराब का अधिक सेवन करने के कारण प्रमोद की मौत हुई है. परिजन उसे घर ले गए और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरु कर दी. इसी दौरान एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी. जरीपटका पुलिस मौके पर पहुंची. पंचनामा कर प्रमोद का शव पोस्टमार्टम के लिए मेयो अस्पताल भेजा गया. डाक्टर ने अपनी प्राइमरी रिपोर्ट में शरीर के कई हिस्सों में चोट लगने के कारण मौत होने की जानकारी दी.
इस संबंध में जरीपटका के थानेदार अरुण क्षिरसागर से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर प्रमोद के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया था. रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया कि उसकी मौत पिटाई के कारण हुई है. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर रही है. फिलहाल शेखू पुलिस के हाथ नहीं लगा है जिसकी तलाश की जा रही है.

admin
News Admin