Nagpur: खंडहर में मिला 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव, पुलिस जांच में जुटी

नागपुर: नागपुर के इमामवाड़ा थाना अंतर्गत टी.बी. वार्ड क्रमांक 42 और 44 के बीच स्थित एक खंडहरनुमा पड़ी जमीन में बीती शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है और आगे की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती शाम स्थानीय लोगों ने बदबू महसूस होने पर इस की सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को करीब 50 वर्षीय व्यक्ति का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक अक्सर इलाके में बेवारस हालत में घूमता दिखाई देता था।
शव को आगे की कार्रवाई के लिए मेडिकल हॉस्पिटल भेजा गया है। सुरक्षा रक्षक पवन धनराज राऊत की सूचना पर इमामवाड़ा पुलिस थाने में आकस्मिक मृत्यु दर्ज की है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।

admin
News Admin