स्कुल की जमा हुई 11 लाख फ़ीस की रकम में महिला क्लर्क ने की ग़ायब
नागपुर: नागपुर में एक ऐसा आपराधिक मामला सामने आया है.जिसमे एक निजी स्कुल की महिला क्लर्क ने छात्रों के अभिभावकों द्वारा स्कूल में जमा कराई गयी फ़ीस को गायब कर दिया। मामला उजागर होने के बाद स्कूल के संचालक की शिकायत पर पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है और आरोपी महिला क्लर्क की खोजबीन शुरू है.मामला 11 लाख रुपए के अधिक के गबन से जुड़ा हुआ है.वाठोडा पुलिस थाने के तहत आने वाले एस पी पब्लिक स्कुल में कैशियर और क्लर्क के रूप में काम करने वाली स्नेहा प्रवीण अम्बर्ते जिसकी पहचान स्नेहा मारोतीराव खराते भी है.उसने 18-6-2022 से लेकर 5-4-2023 के दौरान स्कुल में जमा हुई 11 लाख 13 हजार 170 रूपए बैंक के अकाउंट या फिर अध्यक्ष के पास न जमा कराते हुए ग़ायब कर दिया। जब स्कूल के संचालकों को इसके बारे में पता चला तो वाठोडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी.पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश शुरू है.
admin
News Admin