पुलिसकर्मी के दोस्त ही बने दुश्मन,साथ में शराब पीने के बाद उतारा मौत के घाट

यवतमाल - यवतमाल में पुलिस मुख्यालय के सामने ही पुलिसकर्मी की निर्मम हत्या के मामले में वारदात के महज कुछ घंटो के भीतर ही आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.गिरफ़्तार दोनों आरोपी न सिर्फ मृतक हवलदार निशांत खड़से के दोस्त थे बल्कि उनका सीधा संबंध पुलिस विभाग से था.आरोपी अभिषेक बोनडे और कुंदन विनोद मेश्राम मृतक निशांत के दोस्त थे और वारदात से ठीक पहले तीनों ने साथ में बैठकर बार में शराब भी पी थी.
आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक दिलीप भुजबल पाटिल ने बताया की बुधवार को मृत हवलदार जो पुलिस के बॉन्ड पाठक में कार्यरत है उसे आंगनवाड़ी सेविकाओं के मोर्चे की ड्यूटी में तैनात किया गया था.इसके बाद सारे कर्मचारी वापस लौट आये लेकिन निशांत की रिपोर्टिंग नहीं मिली थी.जिसके बाद पुलिस मुख्यालय के पास ही उसका शव बरामद हुआ था.पुलिस ने इस मामले की जाँच को कुछ घंटो में ही निपटाते हुए दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है.
गिरफ़्तार दोनों आरोपी और मृतक पुलिस कॉलोनी में ही रहते थे.दोनों आरोपियों में से एक सेवानिवृत पुलिस कर्मचारी का बेटा है जबकि एक का रिश्तेदार पुलिस विभाग में दोनों अपने परिजनों की ही वजह से पुलिस कॉलोनी में रहते थे.मृतक और दोनों आरोपियों ने हत्या की रात दो अलग-अलग बार में बैठकर शराब पी इसके बाद निशांत की लाश बरामद हुई.
पुलिस अधीक्षक ने बताया की मृतक और आरोपी दोस्त थे प्राथमिक जाँच में पुराने विवाद में हत्या किये जाने की जानकारी है निकल कर सामने आयी है पुलिस फ़िलहाल मामले की जाँच कर हत्या की मुख्य वजह का पता लगाने में जुटी हुई है.

admin
News Admin