Nagpur: प्रेम संबंध के चलते हुई थी हेडमास्टर की किडनैपिंग, मामला बढ़ता देख आरोपियों ने खुद छोड़ा

नागपुर: नागपुर शहर के जरीपटका में स्थित महात्मा गांधी हाई स्कूल के हेडमास्टर प्रदीप मोती रामानी का अपहरण प्रेम संबंध के चलते हुआ था। शुक्रवार को प्रदीप के अपहरण के महज कुछ घंटो के भीतर एकदम फ़िल्मी स्टाईल में वो वापस लौटा। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। सामने आयी जानकारी के मुताबिक प्रदीप का पूर्व में उसी की स्कूल में टीचर रह चुकी 32 वर्षीय रीना फ्रांसिस नामक महिला से प्रेम संबंध था। जिसकी भनक रीना के पति नोवेल फ्रांसिस को लग गई थी। इसी के चलते उसने प्रदीप के अपहरण का जाल बिछाया और शुक्रवार रात मानकापुर स्थित एलेक्सिस हॉस्पिटल के ठीक सामने से उसका अपहरण कर लिया गया।
जिसके बाद प्रदीप के घर फोन कर 30 लाख रूपए की मांग की गई। हालाँकि मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद हड़कंप मच गया। इस मामले की प्राथमिक जाँच के दौरान ही पुलिस ने रीना को पूछताछ के लिया तलब कर लिया था। शनिवार दोपहर एक दम फ़िल्मी स्टाईल में प्रदीप का दोस्त सोनू जग्यासी,जो जरीपटका थाने में मौजूद था उसे फोन आता है जिसमे प्रदीप खुद के मानकापुर चौक में होने की जानकारी देता है। इसके बाद पुलिस वहाँ पहुँचती है।
रीना फ़िलहाल हिंगणा के एक स्कुल में शिक्षिका है। पुलिस ने इस मामले में रीना के पति नोबेल और उसके एक दोस्त सूरज फलके को गिरफ़्तार किया है। जबकि इनका एक तीसरा साथी प्रदीप फ़रार बताया जा रहा है। मामले को देखकर प्राथमिक तौर पर लगता है कि पत्नी से प्रेम प्रकरण के चलते और बदला लेने के इरादे से नोबेल ने अपहरण की साजिश रची लेकिन पुलिस के एक्टिव होने की वजह से वह घबरा गया और प्रदीप को सही सलामत छोड़ दिया गया। मगर वह खुद पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

admin
News Admin