Nagpur Supari Killing Case: हत्या करने के बाद शराब पीने गए थे हत्यारे, UCN न्यूज़ के पास आईं एक्सक्लूसिव तस्वीरें

नागपुर: पुरूषोत्तम पुट्टेवार की हत्या के मामले में एक और तथ्य सामने आया है, जिससे पता चलता है कि हत्यारे कितने क्रूर और असंवेदनशील थे. उस समय की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें यूसीएन न्यूज़ को मिली हैं.
कार से टक्कर मारकर पुरूषोत्तम पुट्टेवार की हत्या करने वाले नीरज निमजे और दुपहिया वाहन से पीछा करने वाला सचिन धार्मिक, दोनों पुरूषोत्तम पुत्तेवार की हत्या करने के बाद नागपुर के एक होटल में पार्टी करने गए थे. दोनों ने वहीं पर शराब पी थी.
इतना ही नहीं, मामले के तीसरे आरोपी नीरज निमजे, सचिन धार्मिक और सार्थक बागड़े, तीनों पुरूषोत्तम पुट्टेवार की हत्या करने के बाद मनाली जाने वाले थे. वहां उन्होंने पार्टी भी रखी थी. लेकिन इससे पहले कि ये तीनों मनाली भाग पाते, पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

admin
News Admin