Yavatmal: तीन साल की बच्ची के हाथ से चाँदी के कड़े चुरा हुआ फरार, सीसीटीवी फुटेज खंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

यवतमाल: महागांव में एक छोटी बच्ची के हाथ से चांदी चांदी का कड़ा छोरा कर भागे एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तत्पर कार्रवाई करते हुए चोर को कुछ ही घंटों में हिरासत में ले लिया.
संजय खंडारे (40) की तीन साल की बेटी सोनाली 4 सितंबर को खेल रही थी, तभी अज्ञात आरोपी ने उसके हाथ से साढ़े तीन हजार के चांदी के कड़े चुरा लिए. इसकी जानकारी लगने पर संजय खंडारे ने लाडखेड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस शिकायत के बाद तुरंत एक्शन में आ गई और बिना देर किए चोर की तलाश शुरू कर दी. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज देखा गया, जिसके चलते उक्त चोर की पहचान हुई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी महगांव कसबा रोहित राजू राठौड़ निवासी (18) को गिरफ्तार कर उससे दो चांदी के कड़े जब्त किए. पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है.

admin
News Admin