उपराजधानी में लुटेरों के हौसले बुलंद, व्यापारी से दो करोड़ की लूट; समृद्धि महामार्ग की घटना

नागपुर: उपराजधानी (Nagpur City) में लुटेरों के हौसले बुलंदी पर हैं। तमाम दावों के बावजूद शहर में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को सावनेर में लुटेरों ने एटीएम फोड़कर 10 लाख लूट लिए थे। इस घटना को हुए 24 घंटे नहीं बीते थे कि, हिंगना थाना अंतर्गत समृद्धि महामार्ग (Samrudhhi Mahamarg) पर एक व्यपारी से दो करोड़ लूटने की घटना सामने आई है। वारदात मंगलवार रात 11 बजे कोटेवाड़ा क्षेत्र में हुई। व्यापारी कार से नागपुर से सूरत जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक दोनों कारोबारी कार से सूरत की ओर जा रहे थे। कोटेवाड़ा शिवारा के पास पीछा कर रहे दूसरी कार से आए तीन लुटेरों ने व्यापारियों को रोक लिया। इसके बाद आरोपियों ने दोनों व्यापारियों से मारपीट की और उनसे दो करोड़ रुपये का बैग छीन लिया. इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया. इसकी जानकारी जैसे ही क्षेत्र में हुई तो सनसनी फैल गई। पुलिस और अन्य एजेंसियों को तुरंत सूचित किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए हिंगणा पुलिस स्टेशन की टीम आधी रात से ही आरोपियों की तलाश कर रही है। इस बीच दोनों व्यापारियों के पास दो करोड़ रुपये की नकद रकम कहां से आई? पुलिस इसकी भी जानकारी ले रही है। इस मामले में हिंगणा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम अलग-अलग दिशाओं में आरोपियों की तलाश कर रही है और इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं।
इसी बीच दो दिन पहले नागपुर ग्रामीण के सावनेर में स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर 10 लाख से अधिक की लूट हुई थी। यह घटना ताजा तो है ही, अब हिंगणा थाना क्षेत्र में हाईवे पर 2 करोड़ रुपये तक की लूट होने से यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। प्राथमिक तौर पर कहा जा रहा है कि हाईवे पर लूटा गया पैसा ट्रैवल कंपनी का है। लेकिन सटीक जानकारी पुलिस पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

admin
News Admin