Nagpur: पुलिस वाले ने पुलिस वाले से की मारपीट, गट्टू से वार कर फोड़ा सिर

नागपुर: शहर के शांति नगर पुलिस थाना अंतर्गत देर रात ड्यूटी करके लौट रहे ट्राफिक विभाग के पुलिस कांस्टेबल के साथ शराब के नशे में धुत लकड़गंज थाने के कांस्टेबल ने जबरदस्ती मारपीट की. आला अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मारपीट करने वाले कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. निलंबित किए गए कांस्टेबल का नाम आदित्य श्रीकांत ठाकुर है. वह लकड़गंज थाने में बीट मार्शल था.
सक्करदरा ट्राफिक जोन में तैनात कांस्टेबल हर्षद इंदल वासनिक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. शनिवार की रात हर्षद को भांडे प्लाट में नाकाबंदी की ड्यूटी पर लगाया गया था. रात 3 बजे के दौरान वह अपनी ड्यूटी करके दोपहिया वाहन से घर लौट रहा था. उसी समय ठाकुर भी अपने दोस्तों के साथ पार्टी करके लौट रहा था. मेहंदीबाग पुलिया के समीप ठाकुर अपना वाहन हर्षद के पास ले गया. 'तू कहां रहता है, तेरा नाम क्या है और किस ट्राफिक जोन में काम करता' पूछने लगा. हर्षद ने अपनी पहचान पुलिस के रूप में दी और ठाकुर से उसकी पहचान पूछी. इस बात पर ठाकुर आग बबूला हो गया और कहा कि “तेरे पीआई से मेरा नाम पूछ लेना.”
ठाकुर यहीं नहीं रुका, वह हर्षद के साथ जबरदस्ती गालीगलौच करने लगा. विरोध करने पर उसने मारपीट शुरु कर दी. रास्ते पर पड़ा गट्टू उठाकर हर्षद के सिर पर मार कर जख्मी कर दिया. इसके बाद जख्मी हर्षद ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी. आला अधिकारी सहित शांतीनगर पुलिस मौके पर पहूंची.
हर्षद की शिकायत पर ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उसके इस आचरण से आला अधिकारी भी नाराज हैं. सोमवार को डीसीपी जोन 3 गोरख भामरे ने ठाकुर को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं.

admin
News Admin