Bhandara: सरकारी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं से शारीरिक सुख मांगने वाले शिक्षक की परिजनों ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भंडारा: शहर के महिला नर्सिंग कॉलेज की लड़कियों के परीक्षा में अंक बढ़ाने के लिए कॉलेज के शिक्षक किरण मुरकुटे ने शारीरिक सुख की मांग की. लड़कियों ने परिवार को पूरी कहानी बताई, तो माता-पिता नर्सिंग कॉलेज पहुंचे और शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. इससे पहले भी रायपुर के एम्स अस्पताल में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जमा करने पर इस शिक्षक को एम्स से निष्कासित कर दिया गया था.
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस आरोपी शिक्षक ने पहले भी ऐसी कोई हरकत की है या नहीं. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

admin
News Admin