वेल्डिंग का काम करते समय ट्रक जलने लगा,ड्राइवर से समझदारी ने बड़ा हादसा होने से रोका

अमरावती- ट्रक में वेल्डिंग का काम करने के दौरान आग लग गई.जिस वजह से अचानक अफरा-तफरी मच गई.जिसके बाद ट्रक ने ड्राइवर से आग से होने वाले संभावित नुकसान को भांपते हुए हौसला दिखाया और आग से जलते ट्रक को चलाते हुए ऐसी जगह ले गया जहां पानी उपलब्ध हो.ड्राइवर की इस दिलेरी की इस घटना के बाद जमकर प्रशंसा हो रही है.
घटना जिले के अंजनगांव सुर्जी की है. ट्रक मालिक याज अहमद खान यूनिस खान के ट्रक पर वेल्डिंग का काम शुरू था.इस दौरान ट्रक पर संतरे को रखे जाने वाले लगभग 550 कैरेट भी रखे हुए थे.वेल्डिंग का काम शुरू रहने के दौरान ही अचानक कैरेट में आग लग गयी और यह तेजी से फ़ैलाने लगी.जिसे देखते हुए ट्रक का ड्राइवर जलाते हुए ट्रक को सुरक्षित स्थान पर ले गया.इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और ट्रक के ड्राइवर अंकुश शेगोकार की तारीफ हो रही है.

admin
News Admin