Buldhana: खामगांव में ढाई लाख की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर

बुलढाणा: खामगांव शहर के चंदे कॉलोनी इलाके में आज सुबह 152 लाख की चोरी की घटना सामने आई है. अज्ञात चोरों ने अविनाश सोनोने के घर से नकदी और आभूषण उड़ा लिये.
रात में जब सोनोने का परिवार घर में सो रहा था, तभी अज्ञात चोर उनके घर के पीछे वाले कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर घुस गये और घर की अलमारी तोड़कर 2 लाख नकद और 20 हजार के गहने लूट लिये. यह घटना आज सुबह सामने आई। इससे इलाके में सनसनी फैल गई और घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया. इस समय जांच के लिए डॉग टीम को बुलाया गया.
इस संबंध में अविनाश ओंकार सोनोने ने सिटी पोस्ट ऑफिस में शिकायत दी है और पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस बीच पुलिस ने आसपास के घरों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो तीन से चार चोर नजर आए। उसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

admin
News Admin