उपराजधानी में चोर हुए बेखौफ, दिघोरी चौक स्थित मोबाइल शोरूम में सेंधमारी कर 40 लाख के मोबाइल लूटे
नागपुर: शहर के हुड़केश्वर पुलिस थाना अंतर्गत दिघोरी चौक पर स्थित एक मोबाइल शॉपी में सेंधमारी कर चोरों ने करीब 35 से 40 लाख रूपयों के मोबाइल फोन चोरी कर लिये। यह घटना शनिवार तड़के अंजाम दी गई. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हुए हैं जिसके आधार पर ही पुलिस उनकी तलाश कर रही है.इस गिरोह के अंतरराजीय होने की चर्चा है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
हुड़केश्वर पुलिस थाने के उमरेड रोड स्थित दिघोरी चौक पर 40 वर्षीय स्मृति नगर निवासी सचिन गावंडे की श्री संत कृपा प्रोविजन नाम से मोबाइल की दुकान है. शुक्रवार रात सचिन अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे. शनिवार तड़के 4:15 के दरमियान चोरों का यह गिरोह उनकी दुकान के पास पहुंचा और एक चोर ने दुकान का शटर टेढ़ा कर दुकान में दाखिल हो गया, जबकि उसके दो अन्य साथी बाहर से निगरानी करते रहे. करीब 30 मिनट के अंदर ही इस गिरोह ने दुकान में रखे करीब 75 से 80 महंगे मोबाइल फोन जिसमें सैमसंग और एप्पल कंपनी के मोबाइल फोन मौजूद है उड़ा लिए।
इस वारदात में करीब 35 से 40 लाख रूपयों के मोबाइल फोन चोरी होने की प्राथमिक जानकारी है. इस घटना की जानकारी सचिन गावंडे ने पुलिस को दी है.घटना की जानकारी मिलते ही हुडकेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और बाद में फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वार्ड के साथ पूरी दुकान की बारीकी से जांच की।
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये चोर दिखाई दिए हैं जिसके आधार पर ही उनकी तलाश की जा रही है चोरों का इस गिरोह के अंतरराजीय होने की आशंका है जिसकी जांच की जारी है. हालांकि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी अंबाजरी पुलिस थाना अंतर्गत वनप्लस मोबाइल फोन के एक बड़े शोरूम में चोरी हुई थी तब भी चोरी हुए सारे मोबाइल फोन देश से बाहर नेपाल में पहुंचा दिए गए थे. फिलहाल क्राइम ब्रांच सहित हुड़केश्वर पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
admin
News Admin