तैरने गए तीन मासूम बच्चे तालाब में डूबे

चंद्रपुर: चंद्रपुर में तैरने गए तीन बच्चे डूब गए .घटना जिले की कोरपना तहसील के आवारपुर में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट परिसर की है.मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री परिसर में ही रहने वाले तीन बच्चे जिनकी उम्र 10 साल के आस पास है और तीनों कक्षा में पढ़ते थे.26 जनवरी को छुट्टी होने के चलते प्लांट बंद था.तीनों बच्चे खेलने के लिए घर से बाहर निकले और प्लांट के परिसर में ही स्थित तालाब के पास पहुंचे। काफ़ी देर तक घर नहीं पहुँचने पर बच्चों को खोजबीन शुरू हुई.देर रात तालाब के पास बच्चों की चप्पल और कपड़े बरामद हुए.कयास लगाया जा रहा है की तैरते हुए पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण ही बच्चे डूब गए है.

admin
News Admin