एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर धोख़े से चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ़्तार

नागपुर -नागपुर शहर पुलिस ने एटीएम से पैसे चुराने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ़्तार किया है.यह आरोपी बड़ी ही चालाकी से एटीएम से पैसे गायब करते थे.नागपुर पुलिस द्वारा नागपुर शहर के एक एटीएम में हुई इसी तरह की घटना के बाद बैंक के मैनेजर द्वारा दी गई शिकायत के बाद की गई जाँच में चौकाने वाला खुलासा हुआ है.मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी आरोपी बड़ी चालाकी से एटीएम से पैसे चुराते थे.यह कारनामे इनके द्वारा देश के कई शहरों में अंजाम दिया गया लेकिन नागपुर पुलिस के सामने चोरों की चालाकी का भंडाफोड़ हो गया.
कुछ इस तरह से चोर दे रहे थे चकमा
अगर आप एटीएम में पैसे निकालने गए.... आप ने पिन डाला ... कितने पैसे निकालना है इसे भी सिलेक्ट किया। ... आप को मशीन से पैसे बाहर निकलने की आवाज भी आयी लेकिन पैसे मशीन से बाहर नहीं आये..... और बैंक से पैसे डेबिट होने का मैसेज भी आ गया... तो सचेत रहिए कहीं आप जालसाजी का शिकार तो नहीं हो गए..... क्यूंकि नागपुर शहर के तहसील पुलिस थाने ने एटीएम मशीनों के माध्यम होने वाली चोरी के मामले में तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ़्तार किया है जो इन दिनों नागपुर में सक्रीय थे और अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल कर कई लोगों को चूना लगा चुके है.... मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले इन आरोपियों ने अहमदाबाद,नागपुर,मुंबई,पुणे,ठाणे और मध्यप्रदेश के कटनी शहर के एटीएम में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.....
कैश मशीन से ट्रे से ही कर देते से छेड़छाड़
यह आरोपी मशीन के पैनल से कुछ इस तरह की छेड़छाड़ कर देते थे की वह लॉक हो जाता था जिस वजह से एटीएम से पैसे निकालने वाले व्यक्ति का पैसा प्रक्रिया को पूरा करने के बाद भी मशीन से बाहर नहीं आता था.बल्कि बीच में फंस जाता था फिर आरोपी मशीन में जाते थे और बड़ी चालाकी से मशीन को खोल कर पैसे निकाल लेते थे... खास है की आरोपियों को उतने ही पैसे निकाल पाते थे जितने के विड्रॉल की कोशिश की गयी थी.
उत्तर प्रदेश के है आरोपी
गिरफ़्तार आरोपी राहुल राकेश सरोज,संजयकुमार पाल और अशोक श्रीनाथ पाल है जो उत्तरप्रदेश के प्रयागराज और प्रतापगढ़ निवासी है.. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने एटीएम में मशीन में इस तरह की छेड़छाड़ कर जालसाज़ी का तरीका यूट्यूब में वीडियो देखकर सीखा था.धीरे-धीरे यह इस काम में इतने एक्सपर्ट हो गए की अकेले नागपुर में ही इन्होने तीस एटीएम मशीन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस की पूछताछ जारी है
तीनो आरोपियों के पास से पुलिस ने 60 हजार रूपए कैश भी बरामद की है,आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद अदलात ने इनकी 10 दिन की रिमांड पुलिस को सौंपी है.प्राथमिक जाँच में ही कई शहरों में आरोपियों द्वारा एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर सैकड़ों लोगों को चूना लगाए जाने की जानकारी सामने आयी है पुलिस इस मामले में और अधिक जाँच कर रही है.

admin
News Admin