नागपुर के MIDC परिसर में अनैतिक संबंध के चलते मासूम समेत तीन की गई जान

नागपुर: नागपुर के एमआईडीसी थाना अंतर्गत वानाडोंगरी परिसर में एक होटल में दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई. एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका और उसके बच्चे की हत्या के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि अनैतिक संबंध में हो रहे विवाद और कलह से तंग आकर ये कदम उठाया है.
एमआईडीसी थानांतर्गत वानाडोंगरी परिसर में स्थित एक ओयो के होटल में ये दिलदहला देने वाली घटना सामने आई. इसासनी निवासी सचिन राउत ने अपनी प्रेमिका नाजनीन और 2 वर्षीय बेटे की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। उसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस के अनुसार सचिन और नाजनीन पहले से विवाहित है. सचिन ड्राइवर का काम करता था. दोनों की 2022 में मध्य प्रदेश में एक शादी में जान पहचान उसके बाद दोनों के प्रेम संबंध बन गए। और उसके बाद नाज़नीन भी नागपुर में आ गई और सचिन के साथ रहने लगी थी। बाद में उनका बेटा बच्चा भी हुआ।
सचिन ने वैशाली नगर में अलग से नाज़नीन को एक घर लेकर दिया था। उसका रोजाना ही नाजनीन के घर पर जाना-आना था. दोनों के संबंधों की भनक उसकी पहली पत्नी और परिजनों को भी लग गई थी. जबकि पिछले कुछ दिनों से पैसों को लेकर सचिन और नाजनीन का विवाद चल रहा था. इतना ही नहीं बल्कि सचिन को नाजनीन के किसी और से संबंध का भी संदेह था.
इस वजह से दोनों के विवाद होने लगे. इस वारदात से एक दिन पहले ही दोनों ने अलग होने का फैसला लिए थे और पेपर पर एक करार भी तैयार किया था. जिसमें बच्चा सचिन के पास रखने की बात हुई थी. लेकिन शनिवार को किस बात पर विवाद हुआ ये स्पष्ट नहीं है. सचिन पूरी प्लानिंग के नुसार अपनी प्रेमिका और बेटे को लेकर होटल में आया और हथौड़ा से वार कर नाजनीन की हत्या करने के बाद बेटे को भी जहर देकर मार डाला और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी।
इस घटना के बाद भो होटल के कर्मचारियों को कोई भनक नहीं थी, बल्कि राह चलते एक राहगीर ने होटल की खिड़की में एक व्यक्ति को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा इसके बाद इस घटना की जानकारी एमआईडीसी पुलिस को दी। जिसके बाद इस घटना का खुलासा हुआ।

admin
News Admin