तीन युवकों ने बुलढाणा अर्बन बैंक के संचालक राधेश्याम चांडक की किडनैपिंग का बनाया प्लान,आयबी एलर्ट के बाद पकड़े गए

बुलढाणा: इंटेलिजेंस ब्यूरो,दिल्ली से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर बुलढाणा में तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है.बुलढाणा पुलिस की एलसीबी टीम द्वारा इन आरोपियों की की गई गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में चौकाने वाली जानकारी सामने आयी है.दरअसल यह आरोपी बुलढाणा अर्बन को ऑपरेटिव्ह बैंक के संचालक राधेश्याम चांडक और मलकापुर से पूर्व विधायक चैनसुख संचेती का किडनैप करने की प्लानिंग में थे.
पुलिस निरीक्षक प्रल्हाद काटकर ने बताया कि आयबी का एलर्ट आने के बाद पुलिस ने मिर्झा आवेज बेग (21) शेख साकीब शेख अन्वर (20) उबेद खान शेर खान (20) ऐसे तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है.पूछताछ में इन्होने बताया की यह चांडक और संचेती को किडनैप करने की तैयारी में थे.यह तीनो आरोपी बुलढाणा के ही रहने वाले है लेकिन हालही में कुछ दिनों पूर्व यह अजमेर गए हुए थे यही उन्होंने जल्द अमीर होने के लिए किसी बैंक में डकैती करने या फिर किसी बड़ी हस्ती का किडनैप करने की प्लानिंग की थी.इसके लिए उन्होंने अजमेर से ही ढाई हजार रूपए में नक़ली बंदूख भी ख़रीदी थी.
इस मामले के सामने आने के बाद राधेश्याम चांडक ने खुद की किडनैपिंग होने की बात पर हैरानी व्यक्त की है उनके मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं है इसलिए उन्हें किडनैप किये जाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता फिर भी मामले की पुलिस जाँच में किडनैपिंग का असल कारण सामने आने का भरोसा भी उन्होंने जताया।
यह तीनो आरोपी बुलढाणा शहर के शेर-ए-अली चौक पर रहते है.पुलिस की प्राथमिक जाँच पड़ताल में यही सामने निकल कर आया है की इन्होने जल्द आमिर होने के चक्कर में यह असफल प्रयास किया था.बहरहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है.

admin
News Admin