युवक पर बाघ ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल; अस्पताल में इलाज जारी, देवलापार-पवनी वन परिक्षेत्र की घटना

नागपुर: नागपुर जिले की रामटेक तहसील अंर्तगत आने वाले देवलापार -पवनी वन परिक्षेत्र में वाघ के द्वारा एक 28 वर्षीय युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया, जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए नागपुर भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवलापार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले निमटोला गांव निवासी 28 वर्षीय सुदाम रामदास भलावी रविवार शाम 3 से 4 बजे के बीच अपनी बकरियां खेत में चराने के लिए गया हुआ था.इसी बीच वाघ ने चरवाहे पर प्राणघातक हमला कर दिया। अन्य चरवाहों की आवाज सुनकर वाघ घटना स्थल से भाग गया।
प्रकरण की जानकारी मिलने पर देवलापार पवनी वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं देवलापार पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायल युवक को उपचार के लिए देवलापार उपजिला रूग्नालय पहुंचाया, प्राथमिक उपचार के लिए नागपुर भेजा गया है.आगे की जांच शुरू है।

admin
News Admin