चंद्रपुर में बाघ का शिकार,असम से बरामद हुई मृत बाघ की खाल और हड्डियां

प्रतीकात्मक चित्र
चंद्रपुर: चंद्रपूर–गडचिरोली राज्य के सीमावर्ती जिले में एक बड़े बाघ के शिकार की जानकारी निकल कर सामने आयी है.शिकार करने वाले शिकारी असम के है यह भी पता चला है.इन दोनों जिलों में बाघों की संख्या बीते कुछ वर्षो में बढ़ी है.28 जून को असम पुलिस ने हरियाणा से बावरिया जाति के चार लोगो को गिरफ़्तार किया था और गुवाहाटी से बाघ खाल और हड्डिया जप्त की थी.इसके बाद वन विभाग के अधिकारियो ने इस मामले में शामिल एक आरोपी को भी गिरफ़्तार किया था.बाघ के शिकार से जुडी इस मामले की जांच में पता चला है की बाघ का शिकार चंद्रपुर जिले के मूल-सावली जंगल में हुई है.प्राप्त जनकारी के अनुसार ताडोबा के वन अधिकारी इस मामले की जाँच के लिए असम जाने वाले है.असम पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किये गए आरोपियों के मोबाइल लोकेशन चंद्रपुर और गडचिरोली में भी पाए गए है.आरोपियों के पास से 9 फुट लंबी खाल और 19 किलों हड्डियां जप्त हुई है.

admin
News Admin