शराब के नशे में धुत युवक की नालायक़ी से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत,मृतकों में दो मासूम भी शामिल

नागपुर -नागपुर के सक्करदरा फ्लाईओवर पर एक तेज रफ़्तार कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलते हुए 3 बाइक को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 1 बाइक पर सवार 4 लोगों की फ्लाई ओवर से नीचे गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 2 अन्य बाइक पर सवार 4 लोग जख्मी हुए है। हादसे के बाद कोहराम मचाने वाला कार चालक घटनास्थल से भाग निकला था. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
शहर में शुक्रवार की रात जहां एक ओर सब जगह गणपति बप्पा की विदाई के चलते लोग नाच गाना कर रहे थे उसी दौरान एक ही परिवार के लिए शुक्रवार की रात एक एक्सयूवी गाड़ी काल बन कर आई। सक्करदरा फ्लाईओवर के ऊपर शराब के नशे में धुत एक एसयूवी के चालक ने 3 दुपहिया गाड़ियों को कुचल दिया था। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, जिसमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।आरोपी कार चालक गणेश कड़वे है जो कि बुटीबोरी का रहने वाला है और अपने मालिक की एसयूवी गाड़ी लेकर सक्करदरा फ्लाईओवर से होते हुए अपनी पत्नी को लाने दीघोरी के लिए जा रहा था। रात क़रीब 10:10 बजे के दौरान फ्लाईओवर के ठीक ऊपर उसने सामने से आ रहे तीन दुपहिया गाड़ियों को उसने उड़ा दिया। यह हादसा इतना भयानक था की एक बाइक पर सवार एक ही परिवार के चार सदस्य जिसमें विनोद खापेकर उनकी माता लक्ष्मी खापेकर और 2 बेटे वेदांत और विवान की मौत हो गई. सामने से मारी गई टक्कर इतनी जोरदार थी की फ्लाईओवर से दो पहिया गाड़ी सहित वो सभी नीचे गिर गए और जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसी हादसे में एक दूसरी दुपहिया गाड़ी पर सवार एक ही परिवार के तीन अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए । इस गाड़ी चालक ने एक और बुलेट सवार को भी टक्कर मारी थी जो भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है।
दरअसल खापेकर परिवार दिघोरी में अपने रिश्तेदार के यहां गणेश विसर्जन के कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर टिमकी वापस लौट रहा था। इस हादसे में दूसरा अंसारी परिवार भी बाबा ताजुद्दीन दरगाह के दर्शन करने के बाद मोमिनपुरा अपने घर जा रहा था। इस हादसे में मोहम्मद दानिश अंसारी, मोहम्मद इलियास अंसारी, कमरून निसार अंसारी और एक 4 साल के बच्चे अयान अंसारी का समावेश है जो घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस बंदोबस्त होने की वजह से पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया जबकि आरोपी गाड़ी चालक इस हादसे के बाद गाड़ी को घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग गया था जिसे लोगों ने बाद में पकड़कर पुलिस के हवाले किया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शराब के नशे में मोबाइल फोन पर बात करते समय गाड़ी चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खोया था और जिसके बाद ही यह हादसा हुआ।

admin
News Admin