Nagpur: कन्हान में दो एटीएम मशीनों में चोरी, चोर लाखों रुपये लेकर हुए फरार, कन्हान थाना क्षेत्र में 23 दिनों 15वीं चोरी

नागपुर: जिले की पारशिवनी तहसील के कन्हान थाना अंतर्गत अज्ञात चोर गैस कटर का प्रयोग कर एसबीआई और आईसीआईसीआई की एटीएम मशीन से लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। इस घटना के चलते कन्हान पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्हान तारसा रोड पर स्थित SBI Bank और ICICI Bank की ATM मशीनें लगी हुई हैं। सोमवार रात अज्ञात चोर गैस कटर का प्रयोग करके दोनों मशीनों को काटकर लाखों रुपए लेकर फरार हो गए हैं। समाचार लिखे जाने तक लूट की रकम का खुलासा नहीं हो पाया है।
ज्ञात हो कि कन्हान थाना अंतर्गत पिछले 23 दिनों में यह 15वीं चोरी की घटना हुई है, जिसके कारण कन्हान पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग गया है। प्रकरण को लेकर पुलिस एवं बैंक कर्मचारियों के द्वारा आगे की जांच शुरू है।

admin
News Admin