Nagpur: दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के 24 एंड्राइड फोन जब्त, करीब 3.42 लाख का माल बरामद

नागपुर: राह चलते मोबाइल फोन पर बात करने वाले राहगीरों के फोन छीनने की वारदातों को अंजाम देने वाले दो युवकों को सीताबर्डी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। उनकी निशान देही पर पुलिस ने अभी तक 24 एंड्राइड फोन और अपराध में इस्तेमाल मोपेड गाड़ी सहित करीब 3.42 लाख का माल बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में रूपेश महेश यादव (19) तुलसी नगर, भांडेवाडी निवासी और करण राजू पगारे (18) तुलसी नगर भांडेवाडी निवासी का समावेश है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 फरवरी की शाम करीब 7:00 के दरमियान प्रशासकीय इमारत क्रमांक 2 की लाइब्रेरी से साइकिल से अभ्यास कर घर जा रहे फरियादी शीतल तेजराम जी उईके (23) आमगांव, साकोली, भंडारा निवासी के मोबाइल फोन को हाथ से जबरदस्ती छीनकर महाराज बाग, नर्सरी गेट के सामने से दो अज्ञात दोपहिया सवार ले गए थे. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी.
जांच के दौरान ही आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे थे ,जिसके बाद आरोपियों की पहचान होने के बाद उन्हें भांडेवाडी परिसर से पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी के 24 मोबाइल फोन और इस अपराध में इस्तेमाल की गई मोपेड गाड़ी क्रमांक एम एच 49 बीवाय 3933 सहित करीब 342000 रुपयों का माल पुलिस ने बरामद किया है।
यह कार्रवाई डीसीपी राहुल मदने के मार्गदर्शन में थानेदार आसाराम चोरमले, सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष कदम, पुलिस उप निरीक्षक संतोष वाघमारे, हवलदार संदीप भोकरे, कर्मचारी शत्रुघ्न मुंडे, प्रशांत भोयर, चेतन शेंडे और विक्रम सिंह ठाकुर ने मिलकर अंजाम दी है।
देखें वीडियो:

admin
News Admin