Nagpur: अय्याशी के लिए चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, गांधीबाग क्लॉथ मार्केट में ही पांच दुकानों के तोड़े थे ताले

नागपुर: मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेमिंग की लत और अय्याशी के लिए चोरी करने वाले एक शातिर चोर को क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम ने ग्रिफ्तार किया है।पकड़ा गया आरोपी अमोल चंद्रकांत चाफेकर (23) ओम नगर कलमना निवासी है। चोरी के एक मामले में सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के बाद यह शातिर चोर पुलिस के हाथ लगा।
तहसील पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले गांधी बाग क्लॉथ मार्केट परिसर में पिछले दो महीनों में ही 5 दुकानों में चोरी की घटनाये हुई थी। हालांकि लगातार इस मार्केट में हो रही चोरियों के बाद पुलिस का सिर दर्द भी बढ़ गया था और व्यापारियों में भी रोष फैल गया था। तहसील पुलिस सहित क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम चोर की तलाश कर रही थी।
16 सितंबर की रात अज्ञात चोर ने गांधी बाग क्लॉथ मार्केट स्थित फरियादी कृष्ण अपार्टमेंट, पांडे लेआउट, प्रताप नगर निवासी महेश कुमारमंगतू राम चोखनी की नल फिटिंग की होलसेल की दुकान में सेंधमारी कर करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी पर हाथ किया था। चोरी कि इस घटना की जांच के दौरान ही यूनिट 3 की टीम को एक युवक संदिग्ध अवस्था में दुकान के पास ही घूमता हुआ दिखाई दिया था। बारीकी से जांच करने के बाद इस चोर के अमोल चाफेकर के रूप में पहचान हुई। इससे पहले भी चोरी के करीब 10 से अधिक मामले उसके खिलाफ दर्ज थे।
उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने गांधी बाग क्लॉथ मार्केट की तीन दुकानों में सेंधमारी करने की बात कबूल की। उसके पास से एक दोपहिया गाड़ी दो आईफोन, सोनी कंपनी का टीवी एक वाई-फाई, नगदी 207000 सहित करीब 380390 रुपयों का माल बरामद किया गया।
पूछताछ में पता चला कि अमोल ने इससे पहले गांधी बाग क्लॉथ मार्केट में 3 दुकानों में सेंध मारी के बाद मिले पैसों से आईफोन दुपहिया, गाड़ी टीवी खरीदा था जिन्हें भी पुलिस ने बरामद किया है। अमोल को ऑनलाइन तीन पट्टी गेम और क्रिकेट सट्टा खेलने की आदत है। उसे नशे की भी लत है। चोरी के पैसों से वह अय्याशी करता था। चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद लगातार ठिकाने बदलते रहने के चलते ही अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया था।

admin
News Admin