Wardha: सनसनीखेज, मुझे भाई बोल कहकर घोंपा चाकू

वर्धा: इन दिनों नाबालिग किशोरो में भाईगिरी का भूत सवार है़ ऐसी एक वारदात शहर से सटे बोरगांव (मेघे) में सामने आयी़ मुझे भाई बोल, ऐसा कहते हुए किशोर ने अपने ही मीत्र को चाकू घोंप दिया़ इस घटना से परिसर में खलबली मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरगांव (मेघे) निवासी 16 वर्षीय किशोर चांदणी चौक स्थित जलकुंभ के पास बैठा था़ उसी समय उसके कक्ष में पढनेवाला किशोर मीत्र पहुंचा़ उसने मुझे भाई बोल, ऐसा कहा़ इस पर किशोर ने मैं तुझे भाई क्यों बोलू, ऐसा कहा़ यह सुनते ही गुस्से में उसने चाकू निकाल कर अपने मीत्र के पेट में घोंप दिया़
इस हमलें में चाकू किशोर के हाथ की कोणी में धस गया़ यह वारदात सामने आते ही परिसर में खलबली मच गई़ यह बात ध्यान में आते ही जख्मी किशोर का भाई उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गया़ जहां किशोर पर इलाज चल रहा है़ प्रकरण में शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है़ इस घटना के बाद नागरिक तरह तरह की चर्चाए कर रहे है़

admin
News Admin