Wardha: युवक पर चाकू से हमला
वर्धा: मच्छी की सब्जी बनाने के लिए घर लेकर गये युवक पर चाकू से हमला किया़ इसमें वह जख्मी हो गया़ उक्त वारदात शहर के स्टेशनफैल परिसर में सामने आयी़ जानकारी के अनुसार अमोल गणेश चव्हाण (32) यह रविवार की शाम 7 बजे अपने घर पर था़ उसी समय परिर निवासी संतोष येणुरकर अपने मीत्र के साथ अमोल के यहां पहुंचा. उसने मच्छी की सब्जी बनाकर देने की मांग करते हुए अमोल को अपने घर ले गया.
जहां सब्जी बनाते समय संतोष ने किसी बात पर अमोल से विवाद किया़ बात बढने से संतोष ने चाकू से हमला कर दिया़ इससे बचने के चक्कर में दो उंगलियो पर गहरा घाव लगा़ किसी तरह अमोल वहां से निकल कर घर पहुंचा़ प्रकरण में शहर पुलिस ने संतोष येणुरकर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी.
admin
News Admin