Yavatmal: हत्या से दहला यवतमाल शहर, पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, विधायक संदीप धुर्वे के घर के पास हुई घटना
यवतमाल: शहर के गुरुनानक नगर में 9 फरवरी की रात करीब 9.30 बजे सचिन सुकदेव माटे नाम के युवक की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से शहर दहल गया है.
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप, अवधूतवाड़ी थाने के थानेदार ज्ञानोबा देवकाते और अवधूतवाड़ी के अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया.
इस घटना से इलाके के नागरिकों में दहशत फैल गई है। चूंकि यह घटना विधायक के घर के पास हुई है, इसलिए हर तरफ उत्तेजना व्यक्त की जा रही है.
देखें वीडियो:
admin
News Admin