Yavatmal: शक के चक्कर में प्रेमी ने ही की हत्या, पुलिस ने मृत युवती हत्या मामले को सुलझाया

यवतमाल: वाणी के कृष्णा अपार्टमेंट में सोमवार को एक युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में मिल।. वाणी पुलिस इस घटना की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली है। जांच में पता चला कि प्रेमी ने ही शक किया और प्रेमिका के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में आरोपी को पुलिस ने हिंगोली जिले के शिरोली से गिरफ्तार किया है। मृत युवती की पहचान प्रिया रेवानंद बागेसर उर्फ आरोही वानखेड़े (25, रा बोरदा, जिला चंद्रपुर) के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनोद रंगराव शिटोले (25, निवासी शिरोली, ता वसमत, जिला हिंगोली) के रूप में हुई है।
युवती पिछले दो माह से कृष्णा अपार्टमेंट के प्रथम तल के फ्लैट में किराए पर रह रही थी। सोमवार को फ्लैट मालिक राकेश डुबे (रा गोकुलनगर) ने फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना वाणी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मुआयना किया तो फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद था। पुलिस दरवाजा खोलकर घर में दाखिल हुई तो दरवाजे के सामने प्रिया मृत अवस्था में पड़ी थी। उसका शरीर फूला हुआ और सड़ चुका था। वहीं सिर के नीचे से खून बहा हुआ था।
युवती की मौत कैसे हुई, इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमॉर्टम में खुलासा हुआ कि मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है। इस मामले में लड़की की मां सुनंदा बागेसर ने तहरीर दी है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। सहायक पुलिस निरीक्षक माधव शिंदे को सूचना मिली कि प्रिया उर्फ आरोही की फेसबुक के जरिए एक युवक से दोस्ती हुई है। इसके बाद जान पहचान प्यार में बदल गई। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की कि हो सकता है कि उसके प्रेमी ने ही यह हत्या की हो।
पुलिस को जब और जानकारी मिली तो इस बात की पुष्टि हुई कि विनोद गांव भाग गया है। पुलिस के पास प्रेमी के नाम के अलावा और कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस टीम कौशल का प्रयोग करते हुए विनोद के हिंगोली जिले के शिरोली गांव पहुंची और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पहले तो उसने जानकारी होने से इनकार किया, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सब उगल दिया। चरित्र पर शक होने के चलते उसने इस हत्या को अंजाम देने की बात काबुली। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. पवन बंसोड़ के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रदीप शिरस्कर, सहायक पुलिस निरीक्षक माधव शिंदे व अन्य ने की।

admin
News Admin