Yavatmal: गौमांस के साथ तीन गिरफ्तार

यवतमाल: जिले के पुसद रास्ते के मार्ग से निज़ामाबाद में बुलेरो पिकअप वाहन में गोमांस ले जाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें पुलिस ने कुल 12 लाख 11 हजार 100 रुपये कीमत का 1470 किलो गोमांस, दो मोबाइल फोन और एक वाहन जब्त किया. उक्त कारवाई स्थानीय अपराध शाखा के दस्ते ने 14 अक्टूबर को की हैं.
वासिम जिले के मंगरूलपीर कसाबपुरा के टेकडीपूरा अक्सा मस्जीद निवासी मोहम्मद तनवीर शेख बुरहान (26), मोहम्मद सोहेल मोहम्मद शकील( 27) मोहम्मद जुनेद बशीर(27) ऐसे गिरफ्तार किये आरोपियों के नाम हैं. 14 अक्टूबर को स्थानीय अपराध शाख का दस्ता पुसद उपविभाग में गस्त लगा रहा था. उस समय उन्हें गोपनीय सुचना मिली कि, मंगरुलपीर जिला वासिम से एक पीकअप बोलेरो वाहन से गोवंशीय मंवेशियों की कत्तल कर गोमांस दारव्हा, दिग्रस, पुसद, मार्ग निजामाबाद को लेकर जार रहे हैं.
इस जानकारी के अधार पर पुलिस ने पुसद नदी परिसर में जाल बीछाकर बोलेरो पीकअप को रोकर पंच के समाने वाहन की तलाशी की. उक्त वाहन में फल बिक्री के लिए उपयोग करनेवाले कैटेट रखे थे. उसके नीचे लोखे के टंकी में 15 से 16 गोवंशीय बैल का मास दिखाई दिया.उक्त गौंमास निजामाबाद को लेकर जानकारी जानकारी आरोपियों ने दी.
उसके तहत पुलिस ने बोलेरो पीकअप, 1470 किलो गौंमास व दो मोबाइल ऐसा कुल 12 लाख 11 हजार 100 रूपये का माल जब्त किया. आरोपियों के खिलाफ पुसद शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की.

admin
News Admin