Chandrapur: युवा किसान ने जहर पीकर दी जान

चंद्रपुर: राजुरा तहसील के विरूर स्टेशन के समीपस्थ मुंडी गेट के युवा किसान ने अतिवृष्टि और अवकाली बारिश के कारण फसल का काफी भारी नुकसान होने से निराश होकर अपनी जान दे दी. मृतक रमेश वीरू राठोड 35 है.
रमेश ने इस साल कर्ज लेकर फसल ली थी. मात्र अवकाली बारिश ने उसकी फसल को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया. जिससे उसका भारी नुकसान हुआ. अब कर्ज कैसे अदा होगा और परिवार का पालन पोषण कैसे हो पाएगा इसी चिंता में था. रमेश अपने पिता से मिली खेती पर फसल लेता था. उसके पिता के नाम पर कर्ज है. परिवार का खर्च रमेश को उठाना पडता था.
इसी चिंता में उसने जहर पी लिया. उसके चंद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भरती किया गया आज शुक्रवार की सुबह 7 बजे उसकी मौत हो गई. उसके परिवार में माता पिता, पत्नी, दो बच्चे है. युवा किसान की मौत पर दुख व्यक्त किया जा रहा।

admin
News Admin