Nagpur: माँ के कामधंधा करने का कहने पर युवक ने लगाई फांसी

नागपुर: शहर में 26 साल के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी मां ने उससे कहा कुछ कामधंधा करें के लिए कहा था. घटना रविवार शाम करीब 7:40 बजे अंबाझरी पुलिस स्टेशन थाना अंतर्गत हुई. मृतक की पहचान सोनी नगर, मरारटोली निवासी अमित गणेश उइके (26) के रूप में हुई है. अमित 12वीं कक्षा का छात्र था.
अमित 26 वर्ष का होने के बाद भी बेरोजगार था. इसी बात को लेकर अमित की माँ सीमा गणेश उइके (50) ने उससे कहा कि बड़ा हो गया है अब काम-धाम करना शुरू करो. इस बात से अमित को गुस्सा आ गया.
इसके बाद अमित ने रविवार शाम अपने आवास के छत के पंखे में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली. अंबाझरी थाने के उपनिरीक्षक विनोद म्हात्रे ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है.

admin
News Admin