Gondia: चलती कार में लगी आग, कूदकर बचाई जान

गोंदिया: राजुरा से अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रही चार पहिया कार में अचानक आग लग गई और कार पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई। गनीमत यह रही की इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। मार्डा-मुकटा के बीच वर्धा नदी पर बने डैम पर यह दुर्घटना हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, राजुरा निवासी बालाजी संभाजी लिप्टे जब उनकी चार पहिया वाहन क्रमांक एमएच 14-ईयू 1963 राजुरा से वरोरा होते हुए मारेगांव तहसील के मुक्ता आ रहे थे। तभी वर्धा नदी बांध पर अचानक आग लग गई। आग लगने के समय कार में दो लोग बैठे थे। अचानक हुई इस घटना से उन्होंने कार रोक दी और तुरंत कार से बाहर निकल गए। व्यक्तियों के बाहर निकलने पर एक बड़ी दुर्घटना टल गई। लेकिन इस आग की वजह से गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।

admin
News Admin