Gondia: जिले में जंगली हाथियों का तांडव, कई घरों को किया नष्ट

गोंदिया: विदर्भ के गडचिरोली और गोंदिया जिले में पिछले कुछ दिनों हाथियों का झुंड जंगल और आस पास के इलाके में घूमता हुआ नजर आ रहा है। हाथियों का ये झुंड गांव के आस पास आने पर सबसे ज्यादा फसल को नुकसान पहुंचा रहे है। गुरुवार की सुबह ये हाथी अर्जुनी मोरगाव तहसील के नागरडोह गांव में घुस गए।
आदिवासी बहुल इस छोटे से गांव में कुछ ही परिवार रहते है, इन सभी कच्चे घर है। लेकिन गांव में घुसे हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों के घर को भी नुकसान पहुँचाया, साथ ही फल के बाग़ और खेतों को तबाह कर दिया। हाथियों के गांव में घुसने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम भी मदद के लिए पहुंची और ग्रामीणों की मदद से हाथियों को गाँव से बाहर भगाया। हालाँकि अभी भी इन हाथियों का आस पास के गांव के लिए खतरा है।

admin
News Admin