आशीष देशमुख ने नाना को एमवीए सरकार गिरने का बताया जिम्मेदार, पटोले बोले- जो रहा नहीं उस पर क्या बोलना?

गोंदिया: नाना पटोले और आशीष देशमुख के बीच शुरू जंग किसी से छुपा नहीं है। पार्टी विरोधी बयानबाजी करने को लेकर कांग्रेस ने देशमुख को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी से निकाले जाने के बाद देशमुख ने नाना पटोले को महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने का जिम्मेदार बताया है। वहीं पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि, "जो रहा नहीं उसकी बातों पर क्या ही बोलना?"

admin
News Admin