गोंदिया में लोधी समाज का विराट सम्मेलन, चर्चा में विधायक टी राजा सिंह के तीखे बयान
गोंदिया: गोंदिया में लोधी समाज का भव्य युवा परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। समाज के मेधावी विद्यार्थियों और समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया। लेकिन इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। तेलंगाना के गोशामहल के विधायक टी राजा सिंह ने मंच से कई कड़े और विवादित बयान दिए। गोंदिया के मंच से विधायक टी राजा सिंह ने लोधी समाज को सन्देश देते हुए कहा कि आने वाला समय चुनौतीपूर्ण है और समाज को संगठित होकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आपसी छोटे–मोटे विवाद कोर्ट, कचहरी और पुलिस स्टेशन तक न ले जाएं, समाज मिलकर इन समस्याओं को हल करे, जिससे समय और पैसा दोनों ही बचेगा।
टी राजा सिंह ने आगे धर्मांतरण पर बड़ा आरोप लगाया। उनका कहना था कि कुछ लोग लोधी समाज के युवाओं को आर्थिक लालच देकर धर्म बदलने की कोशिश कर रहे हैं, और ऐसी गतिविधियों के खिलाफ समाज को एक होकर खड़ा होना चाहिए। राज्य के मुख्यमंत्री ने भी इस पर ध्यानाकर्षण करना चाहिए नहीं तो हमने जैसा तेलंगाना में किया है, वैसा महाराष्ट्र में करने में समय नहीं लगेगा।
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिए गए उनके बयान ने भी विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाते समय सतर्क रहें और डॉक्टर की पहचान की जांच करें वो मुस्लिम तो नहीं हरी किताब पढ़ने वाला डॉक्टर तो नहीं है। मंच से उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में कुछ चिंताजनक घटनाएं सामने आई हैं। इस लिये सतर्क रहना जरूरी है।
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर बोलते हुए भी विधायक टी राजा सिंह पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पागल है आज देश की कमान ऐसे नेताओं के हाथ में है जो किसी भी हमले का जवाब सीधे और कड़े तरीके से देते हैं इसके पहले के प्रधानमंत्री लेटर लिखकर जवाब देते थे अभी के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री शिधा मिसाइल भेजकर जवाब देते है पाकिस्तान को ।
कार्यक्रम में गोंदिया के साथ भंडारा और बालाघाट जिलों से भी बड़ी संख्या में लोधी समाज के लोग उपस्थित रहे और नशामुक्त व संगठित समाज निर्माण का संकल्प लिया। नशामुक्त समाज से लेकर धर्मांतरण तक और केंद्र सरकार की नीतियों पर सीधे बयान से विधायक टी राजा सिंह के वक्तव्य एक बार फिर चर्चा में हैं।
admin
News Admin