Gondia: गंगाझरी पुलिस की कार्रवाई, डीजल पंप चोर पकड़ाएं

गोंदिया: डीजल पंप चोर को पकड़ने में गंगाझरी पुलिस को सफलता मिली है। इस संबंध में बताया गया कि नाले पर सिंचाई के लिए लगाया गया किर्लोस्कर कंपनी का 5 एचपी का डीजल पंप कीमत लगभग 20,000 रूपये जिसे किसी ने गायब कर दिया था। यह घटना ओझीटोला के खेत परिसर में 27 से 28 फरवरी के बीच घटी। इसकी शिकायत पर गंगाझरी के थानेदार महेश बनसोडे ने मामला दर्ज किया था और जांच की जा रही थी।
इसी बीच गुप्त जानकारी के आधार पर गोंदिया तहसील के ग्राम केऊटोली निवासी अजय साहेबराव पटले (23) व ओझाटोला निवासी आकाश सूकलाल कुंभरे ( 21) को हिसरात में लेकर पुछताछ की गई। जिसमें उन्होंने अपराध कबुल किया। उसने चोरी किया किर्लोस्कर कंपनी का 5 एचपी का डीजल पंप जप्त किया गया है।

admin
News Admin