logo_banner
Breaking
  • ⁕ खातों में निकली 22.76 करोड़ रुपए की अनियमितता, सीनेट में बवाल, कुलगुरु ने जांच समिति गठित, सवालों के घेरे में विश्वविद्यालय प्रशासन ⁕
  • ⁕ Amravati: तलेगांव ठाकुर जंक्शन से कई सूचना फलक अचानक हटे, जमीन पर मिले प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र सहित विभिन्न संस्थानों के सूचना फलक ⁕
  • ⁕ Wardha: जिले की देवली नगर परिषद में मतदान जारी, मतदाता सुबह से विभिन्न मतदान केंद्रों पर डाल रहे वोट ⁕
  • ⁕ Gondia: गोंदिया और तिरोड़ा नगर परिषद् के वार्डो में मतदान जारी, 18 हजार मतदाता करेंगे 18 उम्मीदवारों का फैसला ⁕
  • ⁕ विदर्भ की सात सहित 23 नगर परिषद में आज मतदान, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, रविवार को होगी परिणामों की घोषणा ⁕
  • ⁕ खापरी ROB–MIHAN इंटरचेंज फ्लाईओवर का काम हुआ शुरू, 24 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य ⁕
  • ⁕ बुटीबोरी एमआईडीसी हादसा: मुख्यमंत्री फडणवीस ने जताया शोक, मृतकों को सरकार पांच, तो कंपनी को देगी 30 लाख का मुआवजा ⁕
  • ⁕ Chandrapur: चंद्रपूर मनपा में नया विवाद; आयुक्त के ‘अलिखित फरमान’ से अधिकारी-कर्मचारी परेशान ⁕
  • ⁕ सूदखोरी का कहर! चंद्रपुर में साहूकारों की दरिंदगी, एक लाख का कर्ज़ 47 लाख बना; कर्ज चुकाने किसान ने बेच दी किडनी ⁕
  • ⁕ Nagpur: चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन चोरी की वारदातों का खुलासा, क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की कार्रवाई ⁕
Gondia

Gondia: शिकायतों का निपटारा करने कृषि विभाग सज्ज


गोंदिया: प्रलंबित आवेदनों का निपटारा करने के लिए 17 सितंबर से 2 अक्टुबर 2022 इस अवधि में सेवा पखवाड़ा अभियान क्रियान्वित किया गया है. इसके अनुसार कृषि विभाग की संबंधित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए अनुदान दिया जा रहा है. किसानों को विभिन्न योजना अंतर्गत तांत्रिक समस्या से प्रलंबित योग्य लाभार्थियों को लाभ देने के लिए तहसील तथा गांव स्तर पर प्रचार व प्रसार सभा का आयोजन किया गया है. 

किसानों की कोई समस्या होने पर कृषि विभाग ने संपर्क करें ऐसा आहृवान देवरी के उपविभागीय कृषि अधिकारी मंगेश वावधने ने किया है. कृषि सामाजिक समावेशन सेवा पखवाड़ा अंतर्गत अनु.जमाति, जमाति प्रवर्ग वाले किसानों के उत्पादन बढ़ाकर उनका जीवन स्तर उंचा उठाने के लिए कृषि विभाग के माध्यम से शासन की विभिन्न योजना क्रियान्वित की जा रही है. उक्त प्रवर्ग के किसान आर्थिक व सामाजिक दृष्टि से कमजोर घटकों तथा इस प्रवर्ग के किसान दुर्गम क्षेत्र में रहने से उन तक योजनाओं की जानकारी पहुंच नहीं सकती. ऐसे किसानों का सेवा पखवाड़े मे समावेश हो. कोई समस्या होने पर निकट के कृषि सहायकों को भेंट करें. ऐसे किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी. 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत देवरी उपविभाग में कृषि विभाग के पास 4125 किसानों के ई केवायसी डाटा पेंडींग व प्रलंबित काम अब तक पूर्ण किए है. जिन किसानों ने अब तक ई केवायसी नहीं किया है वे ई केवायसी करा लें अन्यथा अगले चरण में जमा होने वाला अनुदान नहीं मिलेगा. प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना अंतर्गत खेती आधारित तथा कृषि पुरक उद्योग व्यापार स्थापन करने के लिए बड़े पैमाने पर निधि प्राप्त हुई है. 

इसमें असंगठित उद्योग को संगठित करने, कार्यरत वालों को नए स्थापित होने वाले व्यक्तिगत सुक्ष्म खाद्यान्न प्रक्रिया उद्योग तथा किसान उत्पादक कंपनी, गट, संगठन की राशि सीमा बढ़ाने के दृष्टिकोण से व्यक्तिगत लाभार्थी या गट प्रकल्प को 35 प्रश. व अधिक से अधिक 10 लाख रु. तक अनुदान दिया जाता है. गोपीनाथ मुंडे दुर्घटना बीमा योजना इस योजना अंतर्गत खातेदार किसान व किसानों के परिवार खातेदार के रूप में पंजीयन नहीं होने पर कोई भी 1 सदस्य माता पिता, किसान की पत्नी, पति, पुत्र या अविवाहित पुत्री इसमें से कोई भी एक व्यक्ति इस तरह 10 से 75 आयु वर्ग वाले कुल 2 लोगों की दुर्घटना मृत्यु होने पर या स्थायी रूप से अपंग होने पर 2 लाख रु.का मुआवजा दिया जाता है. 

किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए (आवेदन एक योजना अनेक) महाडीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा है. इसमें ट्रैक्टर, पॉवर टिलर, स्वयंचलित यंत्र व औजार, ट्रैक्टर व पॉवर चलित औजार, फसल संरक्षण के साधन व अन्य घटकों के लिए अनुदान देय है. इसके लिए जिन किसानों ने महाडीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया है जिससे किसानों को कोई समस्या आने पर इस सेवा पखवाड़ा अभियान का लाभ उठाकर विभाग से संपर्क करें. कृषि विभाग से संबंधित अलग अलग योजनाओं की जानकारी लेने के लिए ग्राम स्तर पर सेवा पखवाड़ा आयोजित किया गया है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय स्तर पर काम करने वाले कर्मचारी कृषि सहायक, कृषि पर्यवेक्षक, मंडल कृषि अधिकारी, तहसील कृषि अधिकारी से संपर्क करें.