Gondia: अज्ञात वाहन की चपेट में मृत्यु, हाईवे पार करते समय हुआ हादसा

गोंदिया: लापरवाही से गुजर रहे अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आने से पैदल जा रहे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. यह हादसा हाईवे पार करते समय हुआ. बताया जा रहा है कि सड़क अर्जुनी तहसील के कोहमारा निवासी कृष्णा सखाराम राउत (48) कोहमारा-नवेगांव रोड टी पॉइंट के पास पैदल हाईवे रोड पार कर रहा था.
तभी लापरवाही से गुजर रहे अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया. जबकि आरोपी वाहन चालक फरार हो गया. गंभीर स्थिति में राउत को सड़क अर्जुनी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुदन सीताराम उके (62) की शिकायत पर डुग्गीपार पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच हवालदार गावलकर कर रहे हैं.

admin
News Admin